सिंधु सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी:

सिंधु सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी:

पिछले साल 58.6 करोड़ रुपए कमाए...फोर्ब्स की सूची में 25 में से 12वां स्थान पाया

27 साल की सिंधु ने साल 2022 में 7.1 मिलियन डॉलर यानी 58.6 करोड़ रुपए कमाए हैं। इनमें मैदान पर 82.78 लाख और मैदान के बाहर 57 करोड़ 40 लाख रुपए शामिल हैं।

pv sindhu

pv sindhu

हरी साड़ी में डांस करती सिंधु का लेटेस्ट वीडियो वायरल हो गया है

All Pic Courtesy: Instagram