जब श्रीवास के ‘मुरीद’ हुए सांसद ‘रवि किशन’! बोले, यहां कर रहे हैं मुंबई ‘आओ’ मूवी में रोल दूंगा…VIDEO
By : hashtagu, Last Updated : November 8, 2023 | 12:48 pm
रायपुर। अपने व्यक्तिव और संघर्षशील की जीवटता के धनी और भाजपा के ऊर्जावान नेता के रूप में खुद स्थापित कर चुके मिस्टर छत्तीसगढ़ गौरीशंकर श्रीवास (Gaurishankar Srivas) को दुर्ग ग्रामीण विधानसभा प्रभारी की जिम्मेदारी मिली है। इसके अलावा बीजेपी प्रवक्ता के रूप में वे कांग्रेस सरकार को हर मुद्दे पर सियासी वार करते रहे हैं। इसके साथ ही इनके द्वारा छत्तीसगढ़ PSC परीक्षा घोटाले का खुलासा कर इन्होंने सियासी दुनिया हड़कंप मचा दिया था। इनके द्वारा खोले गए भ्रष्टाचार के मामले को आज भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने मुद्दा बनाया। इसके चलते आज पूरी कांग्रेस सरकार को युवाओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
- वैसे ये अपने मिस्टर छत्तीसगढ़ के खिताब के बाद मिस्टर इंडिया के फाइनल राउंड में पहुंचने के कारण प्रदेश के युवाओं के ऑइकान बने। फिर क्या था, इनके जुझारुपन के चलते भाजपा ने इन्हें विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश प्रवक्ता बनाया। जिसमें वे, सौ फीसदी खरे भी उतरे। आज हालात ये है कि युवाओं में श्रीवास के द्वारा PSC परीक्षा में हुई गड़बड़ी को उजागर करने के कारण लोकप्रिय हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेशव्यापी आंदोलनों को सियासी धार देने में अग्रणी रहे हैं।

जब रवि किशन की पारखी नजर श्रीवास पर पड़ी! दे डाले मूवी में राेल देने का ऑफर
बहरहाल, विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी को भी वे बखूबी निभा रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा के स्टार प्रचारक दुर्ग जिले की ग्रामीण विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में अभिनेता और सांसद रविकिशन (MP Ravikishan) पहुंचे। जहां वे गौरीशंकर श्रीवास को देखकर वे ऐसे मुरीद हुए कि उन्होंने मंच से ही कहा, मुंबई आओ एक फ़िल्म में रोल दे दो इनको बढ़िया पर्सनालिटी है। फिर क्या था, खुद गौरीशंकर श्रीवास सहित सभी हंस पड़े। श्रीवास की तारिफ को करने से रविकिशन खुद को रोक नहीं पाए। मंच पर रविकिशन ने कहा अपने प्रभारी को देखिए ये यहा क्या कर रहे है मुंबई आओ इनको मूवी करनी चाहिए ,लगभग 6 सवा फ़िट लंबे तीखे नैन नक्स वाले गौरी शंकर ये सुनकर झेंप गये। इस दौरान किसी ने कहा सांसद जी श्रीवास जी राज्य के प्रथम मिस्टर छत्तीसगढ़ बने थे, जो मिस्टर इंडिया फ़ाइनल राउंड खेल चुके है।
मुंबई आओ ,एक फ़िल्म में इनको रोल दे दे तो बढ़िया पर्सनालिटी है… प्रसिद्ध अभिनेता सांसद रविकिशन जी का ये अंदाज़ मुझे अचंभित कर गया 🙈— @ravikishann @AmitShah @blsanthosh @ajayjamwalbjp @yagnyawalky @AnilDwivedi11 @yagnyawalky @RubikaLiyaquat @editorsunil @ujjwaldeepak pic.twitter.com/gL63CaPjlS
— Gouri Shanker Shrivas (@GouriShanker_CG) November 7, 2023
यह भी पढ़ें : बघेल की हताशा बता रही है कांग्रेस पहले चरण में ही पिछड़ गई है : मालवीय






