उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने मुंगेली जिला मुख्यालय में, वहीं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कबीरधाम में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में सहभागिता की।
दस्तावेजों के अनुसार, इस करप्शन प्लान में रानू साहू के साथ कोल कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, एसी ट्राइबल अफसर माया वारियर और शासन के कुछ प्रभावशाली लोग शामिल थे।
इस डेडलाइन को पूरा करने के लिए अब कम समय बचा है और शाह का यह दौरा इसी दिशा में अहम माना जा रहा है।
मौसम विभाग ने सूरजपुर, कोरिया और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी के लिए गरज-चमक के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
सूत्रों के मुताबिक, 12 जून को एसीबी ने रांची स्थित विशेष न्यायालय से सिद्धार्थ सिंघानिया के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट प्राप्त किया था।
NFSU का यह नया कैंपस नया रायपुर में 40 एकड़ जमीन पर बनेगा, जिसकी जमीन राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई है। इस प्रोजेक्ट की लागत लगभग 350 से 400 करोड़ रुपये होगी।
इस योजना पर लगभग 40 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे और लगभग 12 लाख 40 हजार तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार की महिलाओं को लाभ मिलेगा।
यह बैठक इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि इसे संभावित मंत्रिमंडल विस्तार या फेरबदल से जोड़ा जा रहा है। हालांकि, विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि मंत्रिमंडल में कोई भी बदलाव राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बाद ही होगा।
भाजपा के केंद्रीय नेताओं, खासतौर पर गृहमंत्री अमित शाह और प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन के संभावित दौरे के मद्देनजर कैबिनेट विस्तार पर निर्णायक चर्चा की संभावना है।
बताया जा रहा है कि गजरला रवि 2012 में बीएसएफ पर हमले का मुख्य आरोपी था, जिसमें एक कमांडेंट समेत तीन जवान शहीद हो गए थे। तब से वह फरार था और छत्तीसगढ़ के जंगलों में सक्रिय था।