मेकाहारा में बायपास और ओपन हार्ट सर्जरी की सेवाएं बंद, बृजमोहन ने सीएम को लिखा पत्र
By : hashtagu, Last Updated : May 4, 2025 | 7:44 pm
रायपुर / मेकाहारा(Mekahara) के एडवांस कार्डियक इंस्टिट्यूट में लंबे समय से बायपास और ओपन हार्ट सर्जरी (Bypass and open heart surgery)की सेवाएं बंद होने की वजह से लंबे समय से मरीजों की गंभीरता को देखते हुए रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को पत्र लिखकर इन सेवाओं को तत्काल बहाल करने की मांग की है।
सांसद अग्रवाल ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि यह अत्यंत दु:ख का विषय है कि समय-समय पर निर्देश और प्रयासों के बावजूद इस महत्वपूर्ण संस्थान में सर्जरी की सेवाएं बंद पड़ी हैं. जिसके कारण प्रदेश की गरीब जनता जीवनरक्षक उपचार से वंचित रह रही है, और निजी अस्पतालों की लूट का शिकार होने को मजबूर है।
उन्होंने कहा कि पूर्व में स्वशासी परिषद की बैठकों सहित कई मंचों पर इस गंभीर विषय की ओर ध्यान आकृष्ट किया गया था, लेकिन प्रशासनिक उपेक्षा के चलते आज भी मरीजों को केवल तारीख पर तारीख दी जा रही है. कई मरीज इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं, वहीं कुछ गरीब परिवार इलाज के लिए अपना सब कुछ बेच देने को विवश हैं।
सांसद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इस विषय पर वरिष्ठ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक आयोजित कर अविलंब निर्णय लिया जाए, ताकि मेकाहारा रायपुर स्थित कार्डियक इंस्टिट्यूट में गरीब जनता को आवश्यक सर्जरी सुविधा उपलब्ध कराई जा सके और उन्हें जीवनदान मिल सके।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस संविधान बचाओ रैली में उठाएगी जाति जनगणना का मुद्दा