आरक्षक को शादी करना पड़ा महंगा, एसपी ने आरक्षक को किया निलंबित
By : hashtagu, Last Updated : May 21, 2025 | 4:13 pm
जांजगीर-चांपा/ छत्तीसगढ़ में शादीशुदा आरक्षक(married constable) शिव बघेल ने पत्नी के रहते दूसरी महिला के साथ शादी रचा ली। इस मामले की शिकायत मिलने पर जांच कराई गई. जांच में आरक्षक का अमर्यादित आचरण पाया गया, जिसके बाद एसपी विजय कुमार पाण्डेय ने मामले में आरक्षक पर एक्शन लिया है. आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspended)कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, रक्षित केन्द्र जाजगीर में आरक्षक शिव बघेल पदस्थ है. शिव बघेल का पहली पत्नी के रहने के बावजूद किसी अन्य महिला के साथ अफेयर था. आरक्षक के दूसरी शादी करने की शिकायत मिली थी. मामले में राजपत्रित अधिकारी से जांच कराई गई, जिसमें अमार्यादित आचरण करना पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : पीएम मोदी कल 5 अमृत स्टेशनों का करेंगे उद्घाटन




