कृति, भूमि, तापसी से लेकर काजल तक: ये एक्ट्रेसेस अपनी बहन को बांधती हैं राखी

By : dineshakula, Last Updated : August 9, 2025 | 12:25 pm

नई दिल्ली: रक्षाबंधन 2025 (Rakshabandhan) के मौके पर बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस अपनी बहनों के साथ इस खास दिन को मनाती हैं। रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के रिश्ते को मनाने का होता है, लेकिन कई एक्ट्रेसेस के पास भाई नहीं होते, फिर भी वे अपनी बहन को राखी बांधकर इस परंपरा को निभाती हैं। आइए जानते हैं कौन सी एक्ट्रेसेस अपनी बहन को राखी बांधती हैं:

कृति सेनन – नुपूर सेनन

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी बहन नुपूर सेनन को हर साल राखी बांधती हैं। कृति सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी और नुपूर की राखी की तस्वीरें भी शेयर करती हैं। नुपूर सेनन भी बॉलीवुड में अपनी किस्‍मत आजमा चुकी हैं और अक्षय कुमार के साथ एक म्‍यूज़िक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं।

भूमि पेडनेकर – समीक्षा पेडनेकर

भूमि पेडनेकर अपनी बहन समीक्षा पेडनेकर के साथ रक्षाबंधन मनाती हैं। दोनों एक दूसरे को राखी बांधकर यह पर्व बहुत धूमधाम से मनाती हैं।

तापसी पन्नू – शगुन पन्नू

तापसी पन्नू रक्षाबंधन अपनी बहन शगुन के साथ मनाती हैं। शगुन पन्नू एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाती हैं, और तापसी भी इस कंपनी की पार्टनर हैं। दोनों बहनें एक दूसरे को राखी बांधकर इस दिन का जश्न मनाती हैं।

जरीन खान – सना खान

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान भी अपनी बहन सना खान को राखी बांधती हैं। जरीन ने एक बार कहा था कि उनके पास सबसे प्यारी दोस्त जैसी बहन है, तो फिर भाई की क्या जरूरत!

काजल अग्रवाल – निशा अग्रवाल

काजल अग्रवाल अपनी बहन निशा अग्रवाल के साथ रक्षाबंधन मनाती हैं। काजल और निशा दोनों का रिश्ता बहुत मजबूत है, और काजल हर साल अपनी बहन को राखी बांधती हैं।

इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने यह साबित कर दिया कि रक्षाबंधन सिर्फ भाई-बहन के रिश्ते को ही नहीं, बल्कि बहन-बहन के रिश्ते को भी उतनी ही खास अहमियत मिलती है।