एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के लिए सी.पी. राधाकृष्णन को उम्मीदवार घोषित किया

By : dineshakula, Last Updated : August 17, 2025 | 8:51 pm

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) को नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) की ओर से उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया गया है। यह चुनाव 9 सितंबर को होने वाला है। भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने मीडिया को बताया कि 68 वर्षीय राधाकृष्णन के नाम पर एनडीए के सहयोगी दलों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद सहमति बनी। उन्होंने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने विपक्षी दलों से भी इस बारे में समर्थन की अपील की है।

नड्डा ने कहा, “विपक्षी नेताओं ने हमें बताया कि वे उम्मीदवार के आधार पर अपने समर्थन का फैसला करेंगे। हमें उम्मीद है कि उपराष्ट्रपति का चुनाव सर्वसम्मति से होगा।”

राधाकृष्णन पूर्व में झारखंड के राज्यपाल (2023 से 2024) रह चुके हैं और उन्होंने तेलंगाना का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला था। इसके अलावा वे पुडुचेरी के उपराज्यपाल भी रह चुके हैं। वे कोयंबटूर से दो बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं और भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

मामले से जुड़े लोगों के अनुसार, पार्टी मुख्यालय में हुई एक बैठक में 11 सदस्यीय संसदीय बोर्ड ने चुनाव के लिए चयनित नामों पर विस्तृत चर्चा की। यह बैठक राजधानी दिल्ली में आयोजित की गई थी।

उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को होगा और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है। यह पद उस समय खाली हुआ जब वर्तमान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक इस्तीफा दे दिया।

भाजपा का संसदीय बोर्ड अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, सर्बानंद सोनोवाल, पूर्व कर्नाटक मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा, बी.एल. संतोष (राष्ट्रीय महासचिव – संगठन), ओबीसी सेल प्रमुख के. लक्ष्मण, सुधा यादव, इकबाल सिंह लालपुरा और सत्यनारायण जातिया शामिल हैं।