काली पट्‌टी बांधकर उतरी टीम इंडिया, पहलगाम हमले के विरोध में लिया फैसला

By : dineshakula, Last Updated : September 14, 2025 | 7:16 pm

दुबई: दुबई में आज भारत (Team India) और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में काली पट्‌टी बांधकर मैदान में उतरे हैं। यह फैसला टीम इंडिया के मैनेजमेंट द्वारा लिया गया है।

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इसी घटना के विरोध में भारतीय खिलाड़ी काली पट्‌टी पहनकर विरोध जता रहे हैं। दुबई स्टेडियम में सुरक्षा के मद्देनज़र दर्शकों को बैनर और पोस्टर लाने की इजाज़त नहीं दी गई है।

एशिया कप यूएई में खेला जा रहा है और आज का मुकाबला जीतने वाली टीम के सुपर-4 में पहुंचने की संभावना काफी बढ़ जाएगी। भारत और पाकिस्तान दोनों ने ही अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज की है। दोनों टीमें मैच के लिए स्टेडियम पहुंच चुकी हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग-11:
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11:
सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), फखर जमान, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद, सुफियान मुकीम।