रायपुर न्यूड पार्टी मामला: महिला आयोग ने मांगी रिपोर्ट, पुलिस को दो दिन का अल्टीमेटम
By : dineshakula, Last Updated : September 14, 2025 | 7:25 pm
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) में न्यूड पार्टी (nude party) का मामला गरमाता जा रहा है। अब इस मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने स्वतः संज्ञान लेते हुए रायपुर एसपी को पत्र लिखा है और दो दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि इस पूरे मामले में शामिल आयोजकों, प्रायोजकों और सोशल मीडिया पर अश्लील इनविटेशन फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
यह मामला तब सामने आया जब 21 सितंबर को रायपुर में होने वाली एक कथित न्यूड पार्टी के पोस्टर्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इसके बाद से ही मामला चर्चा में है और विपक्ष सरकार पर हमला बोल रहा है।
डॉ. किरणमयी नायक ने बताया कि रायपुर एसपी और साइबर सेल प्रमुख को निर्देश दिए गए हैं कि जांच पूरी होने तक हर दिन की प्रगति रिपोर्ट महिला आयोग को भेजी जाए। साथ ही, अंतिम आरोपी तक पहुंचने की कार्रवाई की जानकारी भी साझा की जाए।
इस बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भी बयान देते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि जब सरकार नाम की संस्था निष्क्रिय हो जाती है, तब इस तरह की न्यूड पार्टियां होती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब बीजेपी सरकार के संरक्षण में हो रहा है, जो छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बिगाड़ रहा है। बैज ने सवाल उठाया कि गृहमंत्री से विभाग नहीं संभल रहा और अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?




