छत्तीसगढ़ में नए मुख्य सचिव की दौड़ तेज

By : dineshakula, Last Updated : September 15, 2025 | 12:18 pm

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव (Chief Secretary) अमिताभ जैन 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं और उनके बाद नया चीफ सेक्रेटरी कौन बनेगा इस पर रायपुर से लेकर दिल्ली तक विचार चल रहा है. अक्टूबर में राज्य को नया मुख्य सचिव मिल सकता है. इस पद के लिए राज्य के पांच वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दौड़ में हैं जिनमें सबसे आगे विकासशील गुप्ता और रेणु गोनेला पिल्ले का नाम सामने आ रहा है. इनके अलावा मनोज पिंगुआ सुब्रत साहू और अमित अग्रवाल भी चर्चा में हैं.

विकासशील गुप्ता वर्तमान में एशियन डेवलपमेंट बैंक में कार्यकारी अधिकारी हैं और उनके पास व्यापक अनुभव है. उनकी पत्नी निधि छिब्बर नीति आयोग में पदस्थ हैं और दोनों को प्रशासन में मजबूत जोड़ी माना जाता है.

रेणु गोनेला पिल्ले को सख्त और फैसले लेने वाली अधिकारी के रूप में जाना जाता है. इस साल जनवरी में जब अमिताभ जैन छुट्टी पर थे तब पिल्ले को कार्यवाहक मुख्य सचिव बनाया गया था जो सरकार के भरोसे को दिखाता है.

मुख्य सचिव बनने के लिए आमतौर पर 30 से 33 साल की प्रशासनिक सेवा का अनुभव जरूरी होता है और मुख्यमंत्री सबसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को इस पद पर नियुक्त करते हैं. कार्यकाल तय नहीं होता और जरूरत पड़ने पर बढ़ाया भी जा सकता है. नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री की मंजूरी जरूरी होती है.