“टॉस पर खिलाड़ी का नाम भूले सूर्यकुमार, बोले- मैं भी रोहित शर्मा बन गया हूं”
By : dineshakula, Last Updated : September 19, 2025 | 7:46 pm
दुबई: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के आखिरी लीग मुकाबले में भारत और ओमान की टीम आमने-सामने थीं। टॉस के समय भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जैसे ही बदलावों की जानकारी देनी शुरू की, वो एक खिलाड़ी का नाम भूल गए।
रवि शास्त्री ने जब पूछा कि टीम में क्या बदलाव किए गए हैं, तो सूर्या ने जवाब दिया, “हरशित राणा टीम में हैं और एक और…,” फिर वो रुक गए और मुस्कुराते हुए बोले, “ओह, मैं भी रोहित शर्मा जैसा बर्ताव कर रहा हूं।”
इसके बाद जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ भी रोहित टीम संयोजन बताते वक्त एक खिलाड़ी का नाम भूल गए थे।
इन घटनाओं को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर खूब मजे लेते हैं और इसे “रोहित मूमेंट्स” कहते हैं। खुद विराट कोहली और रोहित की पत्नी भी मजाक में स्वीकार कर चुके हैं कि रोहित को नाम और चीजें याद रखने में थोड़ी दिक्कत होती है।
अब जब सूर्यकुमार यादव भी टॉस के समय एक खिलाड़ी का नाम भूल गए, तो फैंस को रोहित शर्मा की याद आ गई और इस पल ने भी सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींचा।
Playing XI for #INDvOMA 👌
2️⃣ changes by #TeamIndia 🔄
Updates ▶️ https://t.co/XAsd5MHdx4
#AsiaCup2025 pic.twitter.com/DGiXPkEirU
— BCCI (@BCCI) September 19, 2025




