अमेरिका में हनुमान जी की प्रतिमा को ‘झूठा देवता’ कहने पर रिपब्लिकन नेता विवादों में
By : hashtagu, Last Updated : September 23, 2025 | 12:06 pm
शुगर लैंड, टेक्सास, अमेरिका: टेक्सास के शुगर लैंड शहर में भगवान हनुमान (Lord Hanuman) की 90 फीट ऊंची प्रतिमा ‘स्टैचू ऑफ यूनियन’ को लेकर अमेरिका में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। टेक्सास के रिपब्लिकन नेता और सीनेट उम्मीदवार अलेक्जेंडर डंकन ने इस प्रतिमा को ‘झूठे हिंदू देवता की झूठी मूर्ति’ बताया और विरोध जताते हुए कहा कि “हम एक क्रिश्चियन राष्ट्र हैं।”