अब चेक एक दिन में होगा क्लियर, RBI का नया सिस्टम शुरू
By : dineshakula, Last Updated : October 4, 2025 | 12:14 pm
Cheque Clearance: भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI का नया चेक क्लियरेंस सिस्टम 4 अक्टूबर 2025 से पूरे देश में लागू हो गया है। इसके तहत अब चेक जमा करने के कुछ ही घंटों में वह प्रोसेस होकर खाते में क्रेडिट हो जाएगा। पहले इस प्रक्रिया में दो दिन तक लग जाते थे।
नए सिस्टम को कंटीन्युअस क्लियरिंग एंड सेटलमेंट कहा गया है। इसमें बैंक चेक को स्कैन करेंगे और उसी दिन क्लियरिंग के लिए भेज देंगे। यह सारा काम बैंक के कामकाजी घंटों के दौरान ही किया जाएगा। बैंकों ने 3 अक्टूबर को ही इसका ट्रायल शुरू कर दिया था।
एचडीएफसी और आईसीआईसीआई जैसे कई निजी बैंकों ने ग्राहकों से कहा है कि वे अपने खाते में पर्याप्त बैलेंस रखें ताकि चेक बाउंस न हो। इसके अलावा, चेक भरते समय सभी डिटेल्स सही-सही दर्ज करें क्योंकि गलती की स्थिति में चेक रिजेक्ट हो सकता है या प्रोसेस में देरी हो सकती है।
50,000 रुपये से ज्यादा के चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम का उपयोग करना जरूरी होगा। इसके तहत ग्राहकों को चेक की जरूरी जानकारी जैसे अकाउंट नंबर, चेक नंबर, तारीख, अमाउंट और लाभार्थी का नाम बैंक को कम से कम 24 घंटे पहले देना होगा। बैंक इस जानकारी को प्राप्त चेक से मिलाकर पुष्टि करेगा। जानकारी न मिलने या मेल न खाने पर चेक रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
नए सिस्टम में अगर कोई ग्राहक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच चेक जमा करता है, तो उसे तुरंत स्कैन करके क्लियरिंग के लिए भेजा जाएगा। सुबह 11 बजे से हर घंटे बैंकों के बीच सेटलमेंट होगा और शाम 7 बजे तक संबंधित बैंक को कन्फर्म करना होगा। अगर वह जवाब नहीं देता, तो चेक ऑटोमैटिक अप्रूव मान लिया जाएगा।
यह सिस्टम देशभर में लागू किया गया है और RBI के तीन मुख्य ग्रिड—दिल्ली, मुंबई और चेन्नई के अंतर्गत आने वाले सभी बैंकों में यह नियम प्रभावी होगा।
RBI इस सिस्टम को दो फेज में लागू कर रहा है। पहले फेज में 4 अक्टूबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक बैंकों को शाम 7 बजे तक चेक क्लियरेंस कन्फर्म करना होगा। दूसरे फेज में 3 जनवरी 2026 से यह समय घटाकर सिर्फ 3 घंटे कर दिया जाएगा।
इस सिस्टम के लिए किसी नए चार्ज की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। RBI का फोकस सिर्फ प्रोसेस को तेज और भरोसेमंद बनाना है।
RBI ने यह कदम डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने और बैंकिंग सिस्टम को और ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए उठाया है। अब चेक से पेमेंट करना न सिर्फ आसान होगा, बल्कि ज्यादा सुरक्षित और भरोसेमंद भी हो जाएगा।


