गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार: “23 साल के लड़के को टारगेट करना शर्मनाक”
By : hashtagu, Last Updated : October 14, 2025 | 8:41 pm
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पूर्व कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत पर तीखा हमला बोला है। श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर आरोप लगाया था कि तेज गेंदबाज हर्षित राणा को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम में सिर्फ इसलिए चुना गया क्योंकि वह गंभीर का “यस मैन” है। इस पर गंभीर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि एक 23 साल के युवा खिलाड़ी को इस तरह निशाना बनाना “शर्मनाक” है।
गंभीर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतने के बाद कहा:
“यह बहुत शर्मनाक है। और मैं पूरी ईमानदारी से कहता हूं, किसी यूट्यूब चैनल के लिए एक 23 साल के लड़के को टारगेट करना गलत है। उसका कोई एक्स-क्रिकेटर पिता नहीं है, कोई एनआरआई बैकग्राउंड नहीं है, जो कुछ भी खेला है, खुद की मेहनत से खेला है और आगे भी खुद खेलेगा।”
गंभीर ने कहा कि प्रदर्शन की आलोचना की जा सकती है, लेकिन निजी तौर पर युवा खिलाड़ियों को टारगेट करना मानसिक तौर पर नुकसान पहुंचाता है:
“सोचिए अगर किसी ने आपके बेटे को इस तरह टारगेट किया होता तो कैसा लगता? हर किसी को ये समझना चाहिए कि हर्षित जैसे युवा खिलाड़ी भी इंसान हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी को टारगेट करना है तो वह खुद को निशाने पर ले सकता है:
“मैं 33 साल का हूं, मुझे क्रिटिसाइज करो, मैं झेल लूंगा। लेकिन एक 23 साल का लड़का… नहीं।”
श्रीकांत का आरोप: आईपीएल कनेक्शन की वजह से मिली जगह
श्रीकांत ने आरोप लगाया था कि हर्षित राणा को भारतीय टीम में इसलिए जगह मिली क्योंकि वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए गंभीर की कप्तानी में खेल चुका है और दोनों के बीच व्यक्तिगत समीकरण हैं।
गंभीर का जवाब: भारतीय क्रिकेट सबका है
गंभीर ने कहा,
“भारतीय क्रिकेट न मेरा है, न ड्रेसिंग रूम में बैठे लोगों का। यह हर भारतीय का है। हमें सबको मिलकर इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। आलोचना करें, लेकिन प्रदर्शन पर। किसी व्यक्ति या उसके बैकग्राउंड पर नहीं।”
हर्षित राणा का सफर
दिल्ली के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने पिछले साल गंभीर के कोच बनने के बाद से अब तक दो टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। हाल ही में वह एशिया कप के एक मुकाबले में भी भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होगी।


