मोहम्मद रिज़वान को ODI कप्तानी से हटाया गया, पूर्व खिलाड़ी ने धार्मिक भेदभाव का आरोप लगाया
By : dineshakula, Last Updated : October 21, 2025 | 11:01 am
इस्लामाबाद: पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) में एक और बड़ा बदलाव देखने को मिला है, जहां विकेटकीपर-बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया है। उनकी जगह तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी को नया कप्तान नियुक्त किया गया है। यह फैसला हैरान करने वाला इसलिए है क्योंकि रिज़वान को अक्टूबर 2024 में ही कप्तानी सौंपी गई थी, जब बाबर आज़म से ODI कप्तानी वापस ली गई थी।
रिज़वान की अचानक हटाए जाने को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट में चर्चा तेज हो गई है। पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने इस फैसले के लिए पाकिस्तान टीम के वाइट-बॉल कोच माइक हेसन को ज़िम्मेदार ठहराया है। लतीफ ने एक वीडियो में आरोप लगाया कि रिज़वान को सिर्फ इसलिए हटाया गया क्योंकि उन्होंने टीम के ड्रेसिंग रूम में “धार्मिक माहौल” बनाए रखा और सार्वजनिक तौर पर फिलिस्तीन के समर्थन में बयान दिए।
राशिद लतीफ ने कहा, “क्या सिर्फ इसलिए कप्तान हटा दिया जाएगा क्योंकि उसने फिलिस्तीन का झंडा उठाया? अब सोच आ गई है कि एक गैर-इस्लामी कप्तान होना चाहिए एक इस्लामी देश में। माइक हेसन को ये माहौल पसंद नहीं है। उनकी टीम में 5-6 लोग हैं, और वो ड्रेसिंग रूम से ऐसे माहौल को खत्म करना चाहते हैं। पहले ये चीजें कभी मुद्दा नहीं रहीं, चाहे इनज़माम उल हक हों, सईद अनवर हों या सक़लैन मुश्ताक।”
लतीफ के अनुसार, रिज़वान ने कप्तान रहते हुए टीम में नमाज़ और धार्मिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया, जो हेसन को पसंद नहीं आया। अप्रैल 2025 में, रिज़वान ने अपनी पीएसएल टीम ‘मुल्तान सुल्तान्स’ के माध्यम से फिलिस्तीनी चैरिटीज को हर छक्के और विकेट पर 1 लाख पाकिस्तानी रुपये देने की घोषणा की थी। इसके अलावा, 2023 के वर्ल्ड कप में श्रीलंका पर जीत को भी उन्होंने “ग़ाज़ा के भाइयों और बहनों” को समर्पित किया था।
हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस फैसले के पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है, और अपने आधिकारिक बयान में रिज़वान का नाम भी नहीं लिया गया। PCB के मुताबिक यह फैसला इस्लामाबाद में चयन समिति और कोच माइक हेसन के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया।
हाल के दिनों में PCB ने एक बयान जारी किया था जिसमें उन्होंने रिज़वान को कप्तान बनाए रखने की पुष्टि करने से इनकार किया था, जिससे संकेत मिल गया था कि बदलाव आने वाला है।
हालांकि यह निर्णय केवल हेसन द्वारा नहीं लिया गया, बल्कि PCB के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों का भी इसमें समर्थन बताया जा रहा है।
According to former Pakistan Captain Rashid Latif said Rizwan was removed from captaincy because he spoke for people of palestine and brought religious practices in the team which hesson didnt liked.#ShaheenAfridi #PakistanCricket #CricketTwitter pic.twitter.com/8CMCn2CIjN
— Mustafa (@mustafamasood0) October 20, 2025
