टीम इंडिया का मस्ती भरा BTS वीडियो आया सामने, ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज से पहले खिलाड़ियों का मजेदार अंदाज
By : dineshakula, Last Updated : October 28, 2025 | 12:16 pm
मुंबई : भारत (team India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया का एक नया बिहाइंड द सीन्स (BTS) वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में भारतीय खिलाड़ी फोटोशूट के दौरान हंसी-मजाक करते और एक-दूसरे के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में टीम के सभी सदस्यों के बीच की दोस्ती और उत्साह साफ झलकता है। खिलाड़ी शूट के दौरान मुस्कुराते, बातचीत करते और कैमरे के सामने पोज देते दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं।
यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के हल्के-फुल्के और जोश से भरे माहौल को दर्शाता है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह वीडियो मैच से पहले की एक दिलचस्प झलक बन गया है।
Laughs, smiles, and good vibes all around 😎
🎥 Don’t miss this fun BTS of #TeamIndia‘s photoshoot ahead of the #AUSvIND T20I series 🥳 pic.twitter.com/9t3o1LSXh4
— BCCI (@BCCI) October 27, 2025




