श्रेयस अय्यर की तबीयत में तेजी से सुधार, ऑस्ट्रेलिया में अस्पताल में भर्ती के बाद अब मुस्कुरा रहे हैं और नर्सों से कर रहे हैं मज़ाक

By : dineshakula, Last Updated : October 29, 2025 | 12:59 pm

सिडनी, ऑस्ट्रेलिया: टीम इंडिया (Team India) के वनडे उप-कप्तान श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे मैच के दौरान चोट लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। BCCI की मेडिकल टीम को जब पता चला कि अय्यर को आंतरिक रक्तस्राव (internal bleeding) हुआ है, तो उन्हें तुरंत आईसीयू (ICU) में शिफ्ट किया गया।

अब अय्यर पूरी तरह खतरे से बाहर हैं और उनकी तबीयत में तेजी से सुधार हो रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अय्यर की स्थिति “टच एंड गो” जैसी थी, लेकिन BCCI की मेडिकल टीम की तेज कार्रवाई से उन्हें समय पर इलाज मिल गया।

तेजी से हो रही रिकवरी

BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने बताया,

“श्रेयस अब बहुत, बहुत बेहतर हैं। उनकी रिकवरी डॉक्टरों की उम्मीद से कहीं तेज है। मैं डॉ. रिजवान खान (जो सिडनी में उनके साथ हैं) के लगातार संपर्क में हूं। सामान्य तौर पर पूरी तरह ठीक होने में 6 से 8 हफ्ते लगते हैं, लेकिन अय्यर इससे पहले भी वापसी कर सकते हैं।”

उन्होंने आगे कहा,

“डॉक्टर उनकी प्रगति से संतुष्ट हैं। वे अब सामान्य दिनचर्या शुरू कर चुके हैं। उनकी चोट काफी गंभीर थी, लेकिन अब वे पूरी तरह सुरक्षित हैं, इसलिए उन्हें ICU से उनके कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है।”

सर्जरी नहीं, वैकल्पिक प्रक्रिया हुई

मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि अय्यर की सर्जरी हुई, लेकिन BCCI ने इसे गलत बताया।
सैकिया ने स्पष्ट किया,

“श्रेयस की सर्जरी नहीं हुई, बल्कि एक अलग प्रकार की मेडिकल प्रक्रिया की गई, जिसके चलते वे इतनी जल्दी ठीक हो रहे हैं। अगर सर्जरी होती तो रिकवरी इतनी तेज नहीं होती।”

TOI रिपोर्ट के मुताबिक,

“श्रेयस अब नर्सों से मज़ाक कर रहे हैं, मुस्कुरा रहे हैं और बात कर रहे हैं।”

सूर्यकुमार यादव ने बताया – अय्यर फोन पर बातचीत कर रहे हैं

टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा,

“मैंने अय्यर से फोन पर बात की। वे ठीक हैं और जवाब दे रहे हैं, इसका मतलब है कि उनकी हालत स्थिर है। जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था, लेकिन डॉक्टर उनका अच्छे से ख्याल रख रहे हैं। अगले कुछ दिन तक उन पर नज़र रखी जाएगी, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है।”