जेमिमा रॉड्रिग्स का शतक, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया

By : dineshakula, Last Updated : October 30, 2025 | 10:49 pm

नवी मुंबई: भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स (Jemimah) के शानदार शतक की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर किया। नवी मुंबई में खेले गए इस रोमांचक महिला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत ने 339 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार जीत दर्ज की।

भारत की ओर से जेमिमा रॉड्रिग्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया और टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उनके साथ अमनजोत कौर ने भी अहम साझेदारी की। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 89 रन की पारी खेली और रॉड्रिग्स के साथ मिलकर 167 रनों की मजबूत साझेदारी की, जिसने भारत को मैच में बनाए रखा।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रन बनाए, जो किसी भी महिला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में सबसे बड़ा स्कोर है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनर फीबी लिचफील्ड ने 93 गेंदों पर शानदार 119 रन बनाए। उनके साथ एलीस पेरी ने 77 रन (88 गेंदों) की अहम पारी खेली और दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 155 रन जोड़े। इसके बाद एशली गार्डनर ने सिर्फ 45 गेंदों पर 63 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा स्कोर खड़ा किया।

भारत की गेंदबाजी में युवा स्पिनर श्री चरनी सबसे सफल रहीं, जिन्होंने 10 ओवर में 49 रन देकर 2 विकेट झटके। हालांकि बाकी गेंदबाजों को रन रोकने में मुश्किल हुई। दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट तो लिए लेकिन उन्होंने 73 रन लुटाए।

जेमिमा रॉड्रिग्स की यह पारी भारत की जीत की नींव साबित हुई और टीम को फाइनल में जगह दिलाई।