छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर नवा रायपुर में PM मोदी का 6 घंटे का दौरा
By : dineshakula, Last Updated : November 1, 2025 | 12:09 am
रायपुर, छत्तीसगढ़ | दिनांक: 1 नवंबर 2025: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस (state foundation day) पर नवा रायपुर ऐतिहासिक पलों का साक्षी बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को करीब 6 घंटे 45 मिनट रायपुर में रहेंगे। इस दौरान वे राज्य के विकास, संस्कृति और आस्था से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण करेंगे। एसपीजी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की अंतिम तैयारियां पूरी कर ली हैं।
माननीय प्रधानमंत्री जी, छत्तीसगढ़ की रजत जयंती के इस ऐतिहासिक अवसर पर आपका छत्तीसगढ़ आगमन हम सभी के लिए गौरव और प्रेरणा का क्षण है, छत्तीसगढ़ पूरे उत्साह और उमंग के साथ आपके स्वागत को तैयार है।
आपके नेतृत्व में भारत आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता और विकास की नई परिभाषा लिख रहा है।… https://t.co/fUW25GNENj
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 31, 2025
पीएम मोदी सबसे पहले श्री सत्य साई संजीवनी चाइल्ड हार्ट हॉस्पिटल पहुंचेंगे, जहां वे 2,500 बच्चों से ‘दिल की बात’ करेंगे। ये बच्चे वे हैं जिनकी हार्ट सर्जरी इस अस्पताल में नि:शुल्क हुई है। इस मौके पर बताया गया कि अब तक 37 हजार से अधिक बच्चों की सफल सर्जरी यहां हो चुकी है। यह कार्यक्रम सत्य साईं मंदिर परिसर में आयोजित होगा, जहां देश और विदेश के मेहमान शामिल होंगे। यहां इलाज पूरी तरह मुफ्त है और जल्द ही देश का सबसे बड़ा नेशनल हेल्थकेयर स्किल सेंटर भी शुरू किया जाएगा।
प्रधानमंत्री इसके बाद नवा रायपुर में बने नए विधानसभा भवन का उद्घाटन करेंगे। यह भवन 1.5 एकड़ क्षेत्र में राजस्थानी महल की शैली में बनाया गया है। पूरी तरह जन-दान से निर्मित इस भवन में प्रेस टेंसाइल बीम तकनीक का उपयोग हुआ है। इसके साथ ही पीएम देश के पहले डिजिटल ट्राइबल म्यूजियम का शुभारंभ करेंगे, जो 9.75 एकड़ में फैला है और लगभग 50 करोड़ की लागत से बना है। म्यूजियम में एलईडी तकनीक के जरिए आदिवासी नायकों की वीरता और बलिदान की कहानी दर्शाई जाएगी।
नवा रायपुर के सेक्टर-20 स्थित ब्रह्मकुमारी संस्थान में पीएम मोदी ‘शांति शिखर – एकेडमी फॉर ए पीसफुल वर्ल्ड’ का लोकार्पण करेंगे। यह ध्यान केंद्र जोधपुर के गुलाबी पत्थरों से बना है और राजस्थानी महल की झलक देता है। पांच मंजिला इस भवन में ऑडिटोरियम, सेमिनार हॉल, मेडिटेशन हॉल, लाइब्रेरी और गेस्ट रूम जैसी सुविधाएं हैं।
पीएम मोदी के दौरे को लेकर राजधानी रायपुर में सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम किए गए हैं। एयरपोर्ट से नवा रायपुर तक छह प्रमुख मार्गों पर थीम झांकियां सजाई गई हैं और आम नागरिकों के लिए अलग रूट तय किया गया है। हर रूट का क्यूआर कोड बनाया गया है जिससे लोग मोबाइल पर रास्ता देख सकेंगे।
इस बीच जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नेता अमित जोगी ने नए विधानसभा भवन के उद्घाटन निमंत्रण पत्र को जलाया है। उनका आरोप है कि आमंत्रण पत्र से ‘मिनी माता’ का नाम हटा दिया गया है, जो छत्तीसगढ़ की अस्मिता और महिला सम्मान का अपमान है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से मांग की कि नया निमंत्रण ‘मिनी माता विधानसभा भवन’ के नाम से जारी किया जाए, अन्यथा इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया जाएगा।




