सीएम विष्णुदेव साय ने खुद बाइक चलाकर दिया ‘सेफ ड्राइविंग’ का संदेश

By : dineshakula, Last Updated : November 3, 2025 | 7:38 pm

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का बूढ़ापारा आउटडोर स्टेडियम आगामी 8 और 9 नवम्बर को इंजन की गड़गड़ाहट और युवाओं के जोश से गूंज उठेगा। यहाँ छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित एमआरएफ नेशनल सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग चैम्पियनशिप 2025 (Supercross bike racing) का भव्य आयोजन होने जा रहा है।इस प्रतियोगिता का उद्देश्य न केवल रोमांचक मोटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देना है, बल्कि युवाओं को सुरक्षित ड्राइविंग, हेलमेट पहनने और सड़क पर रेसिंग से बचने का सामाजिक संदेश देना भी है। इस आयोजन की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि रेसिंग सड़क पर नहीं बल्कि विशेष रूप से बनाए गए रेसिंग ट्रैक पर होगी — जहाँ सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन किया जाएगा।

कार्यक्रम से पूर्व आज मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने स्वयं बाइक चलाकर इस अभियान का संदेश दिया। मुख्यमंत्री का यह नया और ऊर्जावान रूप देखकर युवाओं में उत्साह की लहर दौड़ गई। उन्होंने कहा —

“युवाओं में ऊर्जा है, पर उसे दिशा देना हम सबकी जिम्मेदारी है। बाइक चलाना जुनून हो सकता है, पर सुरक्षा उसकी पहली शर्त होनी चाहिए। हम चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ का हर युवा हेलमेट पहने, नियमों का पालन करे और ट्रैक पर अपने सपने पूरे करे, सड़क पर नहीं।”

छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष  उज्जवल दीपक ने बताया कि यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर युवाओं को सकारात्मक दिशा देगा —

“हम चाहते हैं कि रफ्तार जुनून बने, जोखिम नहीं। यही इस चैम्पियनशिप की असली सोच है।”

इस दो दिवसीय सुपरक्रॉस चैम्पियनशिप में देश के शीर्ष राइडर्स हिस्सा लेंगे। एमआरएफ जैसी प्रतिष्ठित कंपनी के साथ यह आयोजन छत्तीसगढ़ को देश के मोटर स्पोर्ट्स मानचित्र पर एक नई पहचान दिलाने जा रहा है।