छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में चार जंगली हाथी कुएं में गिरे, एक छोटा ‘गजराज’ भी फंसा; ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया
By : hashtagu, Last Updated : November 4, 2025 | 11:59 am
बलौदा बाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के बारनवापारा वन अभ्यारण्य क्षेत्र (Baranwapara) से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां के हरदी गांव में चार जंगली हाथी (elephants), जिनमें एक छोटा ‘गजराज’ (हाथी का बच्चा) भी शामिल है, देर रात एक पुराने कुएं में गिर गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब हाथियों का झुंड गांव के खेतों में पहुंचकर धान की पकी फसल चर रहा था।
हादसे के बाद पूरे गांव में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों के मुताबिक, हाथियों का यह झुंड कई दिनों से गांव के आसपास मंडरा रहा था, लेकिन वन विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। हादसे में टिकनेश नामक एक ग्रामीण भी घायल हो गया है, जो खेत में मौजूद था।
घटना की सूचना मिलते ही सुबह वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन कुएं की गहराई और उसमें भरे पानी के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन बेहद मुश्किल हो गया है। विभाग ने जेसीबी मशीन और अन्य उपकरण मंगाए हैं ताकि हाथियों को सुरक्षित निकाला जा सके। फिलहाल ग्रामीण और वनकर्मी मिलकर कुएं के आसपास अस्थायी रास्ता तैयार कर रहे हैं, जिससे हाथियों को बाहर लाने में मदद मिल सके।
गांववालों का कहना है कि उन्होंने पहले ही वन विभाग को चेताया था कि हाथियों का झुंड गांव के करीब आ चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब जब हादसा हो गया है, तो विभाग मौके पर पहुंचा है। ग्रामीणों में विभाग की लापरवाही को लेकर गहरा आक्रोश है।
स्थानीय प्रशासन और वन विभाग का कहना है कि बचाव अभियान लगातार जारी है और कोशिश की जा रही है कि सभी हाथियों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला जाए।




