Dehi Blast: पीएम मोदी बोले— “दिल्ली ब्लास्ट में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना”

By : dineshakula, Last Updated : November 10, 2025 | 9:54 pm

दिल्ली: सोमवार शाम राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास बड़ा धमाका हुआ। फोर्ट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास करीब शाम 6:52 बजे चलती कार में जोरदार विस्फोट हुआ। धमाका (blast) इतना भीषण था कि कार कुछ ही सेकंड में आग की लपटों में घिर गई और पास खड़ी तीन अन्य गाड़ियां भी जल गईं।

इस हादसे में 11 लोगों की मौत और 24 लोग घायल हुए हैं। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। धमाके के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

घटना के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस, एनआईए (NIA) और एनएसजी (NSG) की टीमें मौके पर पहुंच गईं। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि धमाके की वजह और जिम्मेदार लोगों का सुराग मिल सके।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने X (ट्विटर) पर लिखा—

“दिल्ली में हुए धमाके में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रभावितों की हर संभव मदद की जा रही है। गृहमंत्री अमित शाह जी और अन्य अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की है।”

इस घटना के बाद दिल्ली, मुंबई, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है।

यह धमाका उस इलाके में हुआ है जो देशी-विदेशी पर्यटकों के बीच हमेशा व्यस्त और सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है।