“छत्तीसगढ़ में कल से धान खरीदी शुरू: किसानों को मिलेगी हर सुविधा, CM साय ने कड़े निर्देश दिए”

By : dineshakula, Last Updated : November 14, 2025 | 12:31 pm

रायपुर, 14 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी (paddy purchase) शुरू होने जा रही है। राज्य के सभी 2739 उपार्जन केंद्रों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसी भी किसान को धान विक्रय के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो और सभी केंद्रों पर पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

सरकार की ओर से बारदाने, फड़, चबूतरा, तौल व्यवस्था, पीने के पानी और छाया में बैठने की सुविधा को प्राथमिकता दी गई है। कलेक्टर और वरिष्ठ अधिकारी लगातार धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। वहीं धान की सुरक्षा के लिए ड्रेनेज, टारपोलिन और सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम भी पूरा कर लिया गया है।

धान के अवैध परिवहन को रोकने के लिए राज्य की सीमाओं पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं और सख्त निगरानी रखी जा रही है। केंद्रों में टोकन जारी करने में भी सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि भीड़ या अव्यवस्था की स्थिति न बने।

सहकारिता विभाग ने बताया कि सभी समितियों में माइक्रो एटीएम की व्यवस्था की गई है, जिससे किसान धान बेचने के बाद तत्काल आवश्यक राशि निकाल सकेंगे। मुख्यमंत्री ने खराब मौसम या बारिश की स्थिति में भी धान खरीदी प्रभावित न हो, इसके लिए अग्रिम तैयारियां पूरी करने को कहा है।