CM साय की कैबिनेट बैठक: MSP, आवास योजनाओं और नवा रायपुर क्रिकेट स्टेडियम पर अहम फैसले
By : dineshakula, Last Updated : November 14, 2025 | 3:41 pm
रायपुर, 14 नवंबर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित कैबिनेट की बैठक में राज्य के किसानों, आवास योजनाओं और खेल विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।
-
प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान (PSS) जारी:
मंत्री परिषद ने खरीफ और रबी विपणन मौसम में दलहन-तिलहन फसल का समर्थन मूल्य पर उपार्जन करने का निर्णय लिया। इसके तहत खरीफ में अरहर, मूंग, उड़द, मूंगफली और सोयाबीन तथा रबी में चना, सरसों और मसूर की फसल का समर्थन मूल्य सुनिश्चित रहेगा। इससे किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलने की संभावना बढ़ेगी। -
शासकीय कार्य में बदलाव:
सार्वजनिक उपक्रम विभाग को वाणिज्य और उद्योग विभाग में और बीस सूत्रीय कार्यान्वयन विभाग का संविलियन योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में करने का निर्णय लिया गया। इसका उद्देश्य “मिनिमम गवर्मेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस” को सुनिश्चित करना है। -
धान खरीद के लिए वित्तीय प्रावधान:
खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए धान उपार्जन हेतु 15,000 करोड़ रुपये की शासकीय प्रत्याभूति पुनर्वेधीकरण की गई और विपणन संघ को 11,200 करोड़ रुपये अतिरिक्त राशि प्रदान की गई। -
आवास योजनाओं में नई छूट:
दीनदयाल आवास योजना, अटल आवास योजना, अटल विहार योजना और नवा रायपुर मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत अविक्रित ईडब्ल्यूएस और एलआईजी फ्लैट्स को तीसरी बार विज्ञापन के बाद किसी भी पात्र आय वर्ग के हितग्राही को बेचा जा सकेगा। हालांकि, अनुदान केवल निर्धारित आय वर्ग के लिए मान्य होगा। साथ ही, बुल्क खरीदी (Bulk Purchase) की सुविधा भी लागू की गई, पर अनुदान का लाभ नहीं मिलेगा। -
नवा रायपुर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का विकास:
शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, नवा रायपुर को दीर्घकालीन संचालन और विकास के लिए छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ को लीज पर देने का निर्णय लिया गया। इससे राज्य के खिलाड़ियों को उच्च स्तर का प्रशिक्षण और तकनीकी सुविधाएं मिलेंगी और राष्ट्रीय- अंतर्राष्ट्रीय मैचों का आयोजन बढ़ेगा।
मुख्यमंत्री ने बैठक में सभी निर्णयों पर मुहर लगाते हुए कहा कि ये फैसले किसानों, युवाओं और खेल विकास के हित में हैं और राज्य के समग्र विकास में योगदान देंगे।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय, महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक शुरू pic.twitter.com/pPyfIF8VFC
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) November 14, 2025




