दुबई एयर शो में तेजस क्रैश की नई तस्वीरें हवा में उठी आग और धुएं की लपटें
By : dineshakula, Last Updated : November 22, 2025 | 11:56 am
दुबई: दुबई एयर शो से सामने आई नई तस्वीरों और वीडियो में भारतीय हल्के लड़ाकू विमान तेजस के क्रैश (Tejas Crash) होने के भयावह क्षण साफ दिखाई दे रहे हैं. उड़ान प्रदर्शन के दौरान तेजस अचानक नीचे उतरता दिखा और देखते ही देखते आग की विशाल लपटों में घिरकर जमीन से टकरा गया. अल मकतूम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जुटी भीड़ इसे देख दहशत में अपनी सीटों से उछलती दिखाई दी.
एयर शो में मौजूद रियल एस्टेट सलाहकार अबू बकर ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया. उनके वीडियो में तेजस की अंतिम उड़ान के सेकंड दर्ज हैं. बकर ने बताया कि वे शो देखने आए थे क्योंकि उन्हें एयरक्राफ्ट में खास रुचि है.
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स के अनुसार तेजस एक नेगेटिव जी टर्न कर रहा था और उसके बाद उसने रोल की ओर ट्रांजिशन किया, जो एक अन्य एरोबैटिक डिस्प्ले मूवमेंट है. लेकिन इस दौरान विमान काफी कम ऊंचाई पर था. रोल पूरा होने के बाद भी तेजस क्षैतिज उड़ान में नहीं लौट पाया और उसकी वर्टिकल स्पीड लगातार बढ़ती गई.
चश्मदीदों के मुताबिक विमान कुछ ही पलों में और नीचे आने लगा. लोगों को लगा कि पायलट अंतिम क्षण में विमान को ऊपर खींच लेगा, लेकिन तेजस सीधे जमीन पर आकर टकरा गया. बकर ने कहा कि उन्हें कुछ भी समझ नहीं आया, सब कुछ चंद सेकंड में हुआ और विमान आग के गोले में बदल गया.
घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2 बजकर 10 मिनट पर हुई. एयर शो देखने पहुंचे लोग सदमे में रह गए. कई दर्शकों ने कहा कि उन्होंने ऐसा दृश्य पहले कभी नहीं देखा था.



