कोहली ने नेट्स के बाद गंभीर को बिना कुछ कहे पार किया रोहित ने थमकर बात की माहौल फिर गरमाया
By : dineshakula, Last Updated : December 3, 2025 | 12:21 pm
रायपुर : रायपुर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे से पहले टीम के नेट सेशन के दौरान एक बार फिर विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर के बीच की दूरी चर्चा में आ गई. मंगलवार शाम दोनों सीनियर खिलाड़ी थ्रो डाउन स्पेशलिस्टों के खिलाफ अपना अभ्यास पूरी एकाग्रता के साथ करते दिखाई दिए. हेड कोच गौतम गंभीर पूरे समय पास ही खड़े रहकर खिलाड़ियों की तैयारी देखते रहे. पिछले कुछ दिनों से ड्रेसिंग रूम के माहौल को लेकर जो बातें सामने आ रही थीं उन्हें शांत करने के लिए बताया गया कि चयनकर्ता प्रज्ञान ओझा भी रायपुर पहुंचे ताकि गंभीर और कोहली के बीच चल रहे ठंडे माहौल को सामान्य किया जा सके.
सेशन खत्म होने के बाद कोहली दोनों बैट उठाकर गंभीर के पास से बिना कुछ कहे निकल गए. यह दृश्य कई लोगों के लिए सोचने लायक था. वहीं कोहली के बाद लौट रहे रोहित शर्मा ने गंभीर के पास कुछ देर रुककर बातचीत की. इस बातचीत के कारण माहौल में थोड़ा बदलाव जरूर महसूस हुआ लेकिन दूरी पूरी तरह खत्म होती नहीं दिखी.
सीरीज शुरू होने से अब तक कई वीडियो सोशल मीडिया पर आए जिनसे लगा कि गंभीर और कोहली के बीच संवाद कम है. एक समय लगा था कि स्थिति सुधर जाएगी क्योंकि कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उपलब्धता की पुष्टि कर दी थी. लेकिन अब लगता है कि रिश्ते को पटरी पर लाने के लिए और प्रयासों की जरूरत है.
इस सबके बीच कोहली और रोहित ने अपने खेल पर पूरी तरह ध्यान रखा. दोनों हालिया मैचों में लगातार रन बना रहे हैं और उनके खेल को देखते हुए टीम प्रबंधन को राहत मिली है. कोहली ने रोशनी में तेज गति वाली गेंदों पर बेहतरीन टाइमिंग दिखाई. थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट रघु और नुवान सनेविरत्न के सामने वे लगातार शॉट्स खेलते रहे और कभी कभार ही तेज गति से बीट हुए.
बगल वाले नेट्स में भी जोरदार अभ्यास जारी रहा. युवा बल्लेबाज आक्रामक ढंग से शॉट खेलते नजर आए. भारत इस मैच को जीतकर तीन मैचों की सीरीज में बढ़त मजबूत करना चाहता है. रांची में जीत के बाद टीम के हौसले बुलंद हैं. शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम की काली मिट्टी वाली पिच पर एक और बड़े स्कोर का मुकाबला हो सकता है. यशस्वी जायसवाल ने लेग साइड पर कई जोरदार शॉट लगाए जबकि ऋषभ पंत ने भी आखिरी में नेट सेशन पूरा किया.
📍 Raipur
Vibe set for the 2⃣nd #INDvSA ODI 👌#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/35RMFvux9J
— BCCI (@BCCI) December 3, 2025

