भोपाल में 11वां अंतर्राष्ट्रीय वन मेला शुरू मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया शुभारंभ
By : hashtagu, Last Updated : December 17, 2025 | 12:39 pm
भोपाल: भोपाल के लाल परेड मैदान में बुधवार से 11वां अंतर्राष्ट्रीय वन मेला शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) ने मेले का औपचारिक शुभारंभ किया और साथ ही “लघु वनोपज हमारी शान” गान तथा एमएफपी‑पार्क द्वारा निर्मित वेलनेस किट का विमोचन किया। मेले का आयोजन 17 से 23 दिसंबर तक “समृद्ध वन खुशहाल जन” थीम पर किया जा रहा है और इसमें देश भर के स्टॉल तथा सांस्कृतिक आकर्षण शामिल हैं।
इस बार मेले में 350 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं, जिसमें 10 सरकारी स्टॉल, 24 अन्य राज्यों के स्टॉल, 16 प्रदर्शनी स्टॉल, 136 प्राइवेट स्टॉल और 26 फूड स्टॉल शामिल हैं। मेले में अलीराजपुर की दालपुनिया, बाँधवगढ़ की गोंडी जैसी पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद भी मिलेगा। इसके अलावा 50 ओपीडी स्टॉल और बच्चों के लिए किड्स जोन भी बनाया गया है।
वन राज्य मंत्री ने बताया कि मेले में 19 और 20 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के 17 प्रतिनिधि, नेपाल के 2 और भूटान से 1 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। मेले में आयुर्वेदिक पद्धति के विशेषज्ञ नि:शुल्क चिकित्सीय परामर्श भी देंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में परंपरागत नृत्य, संगीत, नुक्कड़ नाटक, छात्र‑छात्राओं द्वारा चित्रकला और लोक प्रस्तुति जैसे कार्यक्रम भी शामिल हैं।
वन मेला वनोपज, औषधीय पौधों और स्थानीय पारंपरिक उत्पादों को प्रदर्शित करने का बड़ा मंच है और यह स्थानीय उद्यमियों, वैज्ञानिकों, उत्पादकों और नीति निर्धारकों को एक साथ लाने का अवसर देता है। इस आयोजन से स्थानीय संस्कृतियों और वन आधारित व्यवसायों को बढ़ावा मिलने की भी उम्मीद है।