छत्तीसगढ़ के सीएम साय ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा को लेकर चिंता जताई
By : hashtagu, Last Updated : December 20, 2025 | 1:22 pm
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रही हिंसा की घटनाओं को लेकर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश में अल्पसंख्यकों के साथ हिंसा और भेदभाव स्वीकार्य नहीं है और ऐसी घटनाएं मानवाधिकारों के मूल सिद्धांतों के खिलाफ हैं।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि बांग्लादेश में सामने आ रही घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं और वहां रहने वाले हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी समुदायों को बिना किसी डर के सम्मान और सुरक्षा के साथ जीवन जीने का अधिकार है।
यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में बांग्लादेश के मयमनसिंह जिले में एक हिंदू युवक की हत्या की घटना सामने आई थी, जिसके बाद वहां की कानून व्यवस्था और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत हमेशा से पड़ोसी देशों में शांति सौहार्द और मानवाधिकारों के संरक्षण का समर्थक रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि बांग्लादेश सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की घटनाएं न केवल सामाजिक तानेबाने को नुकसान पहुंचाती हैं बल्कि क्षेत्रीय स्थिरता के लिए भी खतरा बन सकती हैं। मुख्यमंत्री साय के बयान के बाद राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर इस मुद्दे पर चर्चा तेज हो गई है।



