भारत का विशाल उपलब्धि इजरो का साहसिक LVM3 Bahubali रॉकेट ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे भारी उपग्रह

By : hashtagu, Last Updated : December 24, 2025 | 12:09 pm

श्रीहरिकोटा, आंध्र प्रदेश: भारत ने अंतरिक्ष क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज कर ली है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इजरो (ISRO) ने आज सुबह श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से अपने सबसे ताकतवर रॉकेट LVM3 M6 जिसे बाहुबली नाम दिया गया है, के जरिए अब तक का सबसे भारी उपग्रह सफलतापूर्वक लॉन्च किया.

सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर रॉकेट ने दूसरे लॉन्च पैड से उड़ान भरी और लगभग 15 मिनट के भीतर अपने पेलोड को तय लो अर्थ ऑर्बिट में स्थापित कर दिया. इस मिशन के तहत करीब 6100 किलोग्राम वजनी BlueBird Block 2 संचार उपग्रह को अंतरिक्ष में भेजा गया जो भारतीय धरती से लॉन्च किया गया सबसे भारी उपग्रह है.

यह उपग्रह अमेरिका की कंपनी AST SpaceMobile द्वारा विकसित किया गया है और इसका उद्देश्य मोबाइल फोन को सीधे अंतरिक्ष से 4G और 5G नेटवर्क उपलब्ध कराना है. इस तकनीक के जरिए दूरदराज और नेटवर्क से वंचित इलाकों में भी बिना किसी अतिरिक्त उपकरण के मोबाइल कनेक्टिविटी संभव हो सकेगी.

इजरो के अनुसार यह मिशन पूरी तरह सफल रहा और रॉकेट के सभी चरणों ने निर्धारित योजना के अनुसार काम किया. LVM3 रॉकेट में दो शक्तिशाली सॉलिड बूस्टर, लिक्विड कोर स्टेज और क्रायोजेनिक अपर स्टेज शामिल हैं. इसकी ऊंचाई करीब 43 मीटर है और यह भारी उपग्रहों को अंतरिक्ष में पहुंचाने में सक्षम है.

यह लॉन्च इजरो की वाणिज्यिक इकाई न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड के माध्यम से किया गया, जिससे भारत की वैश्विक व्यावसायिक अंतरिक्ष बाजार में मजबूत उपस्थिति और भरोसे को और बल मिला है.

इस सफल मिशन के साथ भारत ने यह साबित कर दिया है कि वह न केवल स्वदेशी तकनीक में सक्षम है बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़े और जटिल अंतरिक्ष अभियानों को अंजाम देने में भी अग्रणी भूमिका निभा सकता है.