रायपुर के मैग्नेटो मॉल में तोड़फोड़ बंद के दौरान मॉल में हंगामा दर्जनभर लोग हिरासत में
By : hashtagu, Last Updated : December 27, 2025 | 12:07 pm
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित मैग्नेटो मॉल (Magneto Mall) में बंद के दौरान जमकर तोड़फोड़ की गई। यह घटना वीआईपी रोड स्थित मॉल में उस समय हुई जब कुछ संगठन बंद के आह्वान के तहत सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे। अचानक एक समूह मॉल के अंदर घुसा और वहां लगी सजावट को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मॉल के भीतर क्रिसमस से जुड़ी सजावट लगाई गई थी जिसे निशाना बनाया गया। मॉल में मौजूद कर्मचारियों और ग्राहकों में अफरा तफरी मच गई। कुछ कर्मचारियों से कथित तौर पर उनकी पहचान और धर्म को लेकर सवाल भी किए गए जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बजरंग दल से जुड़े करीब एक दर्जन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। टेलीबन्धा थाना क्षेत्र में इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य लोगों की पहचान की जा रही है और मामले की जांच जारी है। मॉल प्रबंधन ने भी पुलिस को शिकायत दी है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
प्रशासन ने साफ कहा है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद मॉल और आसपास के इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।



