गौतम गंभीर की इंडिया कोचिंग पर संकट के बादल, साउथ अफ्रीका टेस्ट हार के बाद BCCI ने VVS लक्ष्मण से की बात
By : hashtagu, Last Updated : December 27, 2025 | 11:20 pm
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (team India) के मुख्य कोच गौतम गंभीर की कुर्सी पर सवाल खड़े हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में टेस्ट सीरीज में 2-0 की करारी हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम के भविष्य को लेकर मंथन शुरू कर दिया है। इसी क्रम में बीसीसीआई ने पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण से संपर्क किया और उनसे भारतीय टेस्ट टीम की कोचिंग संभालने को लेकर बातचीत की।
सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई टेस्ट टीम के लिए कोचिंग ढांचे में बदलाव के विकल्प तलाश रहा है। हालांकि वीवीएस लक्ष्मण ने स्पष्ट किया है कि वह बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हेड ऑफ क्रिकेट की अपनी मौजूदा भूमिका में संतुष्ट हैं और उन्होंने टेस्ट कोच बनने के प्रस्ताव में रुचि नहीं दिखाई।
गौतम गंभीर का बीसीसीआई के साथ अनुबंध 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप तक का है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में हालिया प्रदर्शन को देखते हुए बोर्ड उनके रोल को लेकर समीक्षा कर रहा है। आने वाले समय में टीम इंडिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत कई अहम मुकाबले खेलने हैं, ऐसे में बोर्ड किसी भी तरह का फैसला प्रदर्शन के आधार पर ले सकता है।
बताया जा रहा है कि गंभीर को अभी भी बोर्ड के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों का समर्थन हासिल है। यदि भारतीय टीम आगामी टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करती है या फाइनल तक पहुंचती है तो गंभीर की स्थिति मजबूत हो सकती है, लेकिन टेस्ट टीम के प्रदर्शन को लेकर उन पर दबाव बना हुआ है।




