दो साल में PWD का रिकॉर्ड काम: 4878 किमी सड़कें, 164 पुल, 265 भवन निर्माणाधीन – डिप्टी सीएम अरुण साव

By : hashtagu, Last Updated : December 31, 2025 | 5:00 am

रायपुर: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और लोक निर्माण विभाग मंत्री अरुण साव (Arun Sao) ने रायपुर में पीडब्ल्यूडी के दो साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कहा कि विभाग ने प्रदेश के बुनियादी ढांचे की तस्वीर बदल दी है। उन्होंने बताया कि बीते दो वर्षों में 1126 निर्माण कार्यों के लिए 8092 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है, जिसमें सड़क, पुल और भवनों के बड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं। यह स्वीकृतियां पिछले 20 वर्षों की तुलना में सबसे अधिक हैं। केवल वित्तीय वर्ष 2025-26 में ही 9 महीनों के भीतर 4950 करोड़ रुपये के कार्यों को मंजूरी दी गई, जो अपने आप में रिकॉर्ड है।

अरुण साव ने बताया कि पिछली सरकार ने दो वर्षों में करीब 4004 करोड़ रुपये के काम स्वीकृत किए थे, जबकि वर्तमान सरकार ने अपने पहले दो वर्षों में 7529 करोड़ रुपये के कार्य स्वीकृत किए हैं। पूर्ववर्ती सरकार ने लगभग 2643 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर वित्तीय बोझ बढ़ाया था, जबकि वर्तमान सरकार 2024-25 में कर्ज से मुक्ति पा चुकी है। इस अवधि में 4878 किलोमीटर लंबी 919 सड़कें बनी हैं, 164 पुल पूरे किए गए हैं, 143 पुल निर्माणाधीन हैं, 252 भवन पूरे हो चुके हैं और 265 भवनों का निर्माण जारी है।

पीडब्ल्यूडी की प्रमुख उपलब्धियों में नवा रायपुर में नए विधानसभा भवन का निर्माण भी शामिल है। राज्य गठन की 25वीं वर्षगांठ पर 1 नवंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस नए विधानसभा भवन का लोकार्पण किया।

विभागीय सुदृढ़ीकरण के तहत 371 अधिकारियों और कर्मचारियों को पदोन्नति दी गई है। सात नए संभागीय और 12 उपसंभागीय कार्यालय खोले गए हैं। इसके अलावा 80 उप अभियंताओं और सात मानचित्रकारों की नई नियुक्ति की गई है, जबकि 19 लोगों को अनुकंपा नियुक्ति दी गई है।

नक्सल प्रभावित इलाकों में सड़क कनेक्टिविटी को प्राथमिकता देते हुए विशेष योजनाएं लागू की गई हैं। रोज रिक्वायरमेंट प्लान के तहत 54 कार्यों को मंजूरी दी गई थी, जिनमें 51 सड़कें और तीन पुल शामिल हैं। इनमें से 79 किलोमीटर सड़कें पूरी हो चुकी हैं और 218 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। एलडब्ल्यूई योजना के तहत 479 कार्य स्वीकृत हैं, जिनमें 391 सड़कें और 88 पुल शामिल हैं। दिसंबर 2023 से नवंबर 2025 के बीच 400 किलोमीटर सड़कें और 23 पुल पूरे किए जा चुके हैं।

विभाग ने पिछले मार्च से अब तक 4824 करोड़ रुपये के 1012 टेंडर स्वीकृत किए हैं। इसके तहत 26 छोटी-बड़ी सड़कों का निर्माण और नवीनीकरण किया जाएगा। कांकेर से जगदलपुर फोरलेन सड़क पर 1700 करोड़ रुपये और बलौदाबाजार से सारंगढ़ सड़क पर 1140 करोड़ रुपये खर्च होंगे। विधानसभा चौक से बलौदाबाजार तक सड़क के चौड़ीकरण पर 600 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। अरुण साव ने कहा कि सरकार का उद्देश्य केवल निर्माण नहीं, बल्कि तेज, पारदर्शी और टिकाऊ इंफ्रास्ट्रक्चर देना है, जिससे ग्रामीण, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के साथ-साथ औद्योगिक और आर्थिक विकास को भी नई गति मिलेगी।