बांग्लादेश की राजनीति की दिग्गज खालिदा जिया को अंतिम श्रद्धांजलि ढाका में परिवार और जनता ने दी विदाई

By : hashtagu, Last Updated : December 31, 2025 | 12:41 pm

ढाका : बांग्लादेश की तीन बार प्रधानमंत्री रहीं और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की प्रमुख बेगम खालिदा जिया के निधन पर बुधवार को उनके परिवार और समर्थकों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। ढाका में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया के दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे और पूरे शहर में शोक का माहौल देखा गया।

खालिदा जिया (Khalida Zia) का पार्थिव शरीर सुबह उनके गुलशन स्थित आवास फिरोजा लाया गया। यहां परिवार के सदस्य करीबी रिश्तेदार और पार्टी के वरिष्ठ नेता अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। उनके बेटे और बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान ने शांत भाव से अपनी मां को अंतिम विदाई दी और प्रार्थना में शामिल हुए।

दोपहर में ढाका के शेर ए बांगला नगर क्षेत्र में स्थित संसद भवन के पास नमाज ए जनाजा अदा की गई। इसमें देश के अलग अलग हिस्सों से आए लाखों लोगों ने भाग लिया। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और अंतिम रस्में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हों।

सरकार ने खालिदा जिया के सम्मान में तीन दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। अंतिम संस्कार के दिन सार्वजनिक अवकाश भी रखा गया। उन्हें उनके दिवंगत पति और बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान की कब्र के पास दफनाया जाएगा।

खालिदा जिया का निधन 30 दिसंबर 2025 को ढाका के एक अस्पताल में हुआ था। वह लंबे समय से विभिन्न बीमारियों से पीड़ित थीं। उनके निधन को बांग्लादेश की राजनीति में एक बड़े युग के अंत के रूप में देखा जा रहा है। समर्थकों और राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि उनका योगदान देश के राजनीतिक इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा।