हुंडई, किआ ने जर्मनी की टॉप ऑटोमोटिव चिप निर्माता के साथ की पार्टनरशिप

उन्होंने कहा कि हुंडई और किआ 2030 तक इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों के प्रोडक्शन के लिए इनफिनियन से अपने पावर सेमीकंडक्टर का एक हिस्सा भी प्राप्त करेंगे।

  • Written By:
  • Publish Date - October 19, 2023 / 08:25 AM IST

सोल, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। साउथ कोरिया की प्रमुख कार निर्माता हुंडई मोटर और किआ ने बुधवार को कहा कि उन्होंने जर्मन ऑटोमोटिव चिप निर्माता इनफिनॉन टेक्नोलॉजीज एजी के साथ स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप की है, ताकि इसकी पावर सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन को सुरक्षित किया जा सके।

समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, जर्मनी (Germany) के म्यूनिख में हुई डील के तहत, कंपनियां पावर सेमीकंडक्टर डेवलप करने में सहयोग करेंगी, जो इलेक्ट्रिक पावर को कंट्रोल करने और कंवर्ट करने के लिए इको-फ्रेंडली कारों के लिए एक प्रमुख कंपोनेंट है।

उन्होंने कहा कि हुंडई और किआ 2030 तक इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों के प्रोडक्शन के लिए इनफिनियन से अपने पावर सेमीकंडक्टर का एक हिस्सा भी प्राप्त करेंगे।

इन्फिनियन ऑटोमोटिव चिप मार्केट में एक वर्ल्ड लीडर है, जिसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में ऑटोमोटिव माइक्रोकंट्रोलर, पावर सेमीकंडक्टर और सेंसर शामिल हैं।

हुंडई और किआ 2000 के दशक की शुरुआत से जर्मन कंपनी के साथ काम कर रहे हैं।

हुंडई और किआ के पेरेंट हुंडई मोटर ग्रुप ने कहा कि पार्टनशिप से कंपनी को इको-फ्रेंडली कारों के लिए एक सप्लाई चेन हासिल करके ग्लोबल इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में नेतृत्व करने में मदद मिलेगी।