माइलेज 70Kmpl का और कीमत 55 हजार से भी कम

हम जिन बाइक्स की बात कर रहे हैं, उसमें आपको 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलेगा। इन बाइक्स की शुरुआती कीमत 55 हजार रुपये से भी कम होती है।

  • Written By:
  • Publish Date - April 24, 2023 / 08:03 PM IST

आज के समय में कई कंपनियां उत्कृष्ट कम्यूटर बाइक्स (Bikes) लॉन्च कर रही हैं। हालांकि, कुछ बाइक्स हमेशा से मार्केट में नंबर वन रहती हैं। इन बाइक्स की बिक्री हमेशा सबसे अधिक रहती है और इसका कारण इन बाइक्स में मिलने वाला माइलेज और पावर होता है। इसलिए, आज हम आपको ऐसी कुछ बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत बहुत कम है, लेकिन माइलेज बेहतर है।

हम जिन बाइक्स की बात कर रहे हैं, उसमें आपको 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलेगा। इन बाइक्स की शुरुआती कीमत 55 हजार रुपये से भी कम होती है। आइए जानते हैं कि ये बाइक्स कौन सी हैं और आप इन्हें कितने में खरीद सकते हैं।

Honda SP 125

होंडा की इस बाइक में 124 cc का BS6 इंजन दिया गया है जो 10.72 bhp की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक की शुरुआती कीमत 82,775 रुपये है और यह 65kmpl का माइलेज देती है.

Honda CD110 Dream

इस बाइक का माइलेज भी 65kmpl का है और इसकी कीमत 70,848 रुपये है. इसमें 109.51cc का BS6 इंजन दिया गया है जो 8.67 bhp की पावर और 9.30 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

Bajaj Platina 110

इसकी शुरुआती कीमत 67,119 रुपये है इसमें 70kmpl का माइलेज मिलता है. इस बाइक में 115.45cc का BS6 इंजन मिलेगा जो 8.44 bhp की पावर और 9.81 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.