दिग्गज टेक कंपनी सोनी और बेहतरीन ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा काफी समय से साथ मिलकर एक इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रहे हैं. बीते कुछ महीनों में कई बड़ी टेक कंपनियों के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में कदम रखने की कई खबरें आई हैं और इनमें आईफोन बनाने वाली एपल जैसी कंपनियां भी शामिल हैं. हम बात कर रहे थे सोनी-होंडा के इलेक्ट्रिक वाहन के बारे में..तो अब सोनी-होंडा मोबिलिटी (SHM) ने आधिकारिक तौर पर कह दिया है कि वो 4 जनवरी को लास वेगास में होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) में अपने नए इलेक्ट्रिक वाहन को अनवील करेंगे.
सोनी ने एक टीजर इमेज भी जारी की है लेकिन उसमें कार का मॉडल साफ नहीं दिख रहा है. हालांकि इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है लेकिन जब इस कार को बनाने वाली दोनों ही कंपनियां अपने-अपने फील्ड की दिग्गज कंपनियां हैं तो उम्मीद की जा रही है कि ये कार कई बेहतरीन फीचर्स से लैस होगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक कार के इंफोटेनमेंट में प्ले स्टेशन-5 का वैरिएंट दिया जा सकता है. ये कार प्रीमियम ईवी सेगमेंट की कार होगी. मतलब साफ है कि इसकी कीमत बजट या मिड रेंज की तो बिल्कुल भी नहीं होगी. लेकिन ये कार
कुछ अन्य लग्जरी कार कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारों के मुकाबले थोड़ी सस्ती जरूर होगी.
सोनी-होंडा की इलेक्ट्रिक कार में सॉफ्टवेयर सिस्टम का काम सोनी के जिम्मे है वहीं होंडा अपनी व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग क्षमता का जिम्मा संभालेगी. हालांकि इस कार की बिक्री इन दोनों कंपनियों में किसके ब्रांड के तहत होगी अभी इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है. यह भी हो सकता है कि इलेक्ट्रिक कार की बिक्री के लिए ये दोनों कंपनियां एक नया ब्रांड तैयार करें.
सोनी-होंडा की पहली कार के लिए प्री-ऑर्डर अभी नहीं लिए जाएंगे और इसके लिए लगभग 2025 की पहली छमाही का समय लगेगा.