महतारी वंदन की 20वीं किस्त आज जारी, 65 लाख महिलाओं को मिलेगा फायदा
By : dineshakula, Last Updated : October 4, 2025 | 1:05 pm
जगदलपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज चार अक्टूबर, शनिवार को बस्तर दशहरा एवं मुरिया दरबार के मौके पर जगदलपुर में छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे। इस किस्त में 64,94,768 महिलाओं के बैंक खातों में 606 करोड़ 94 लाख रुपये की राशि सीधे भेजी जाएगी। इस तरह अब तक इस योजना के अंतर्गत 19 किस्तों में लगभग 12,376 करोड़ 19 लाख रुपये महिलाओं के खातों में दिए जा चुके हैं।
मां दंतेश्वरी के आशीर्वाद से पल्लवित, बस्तर की पुण्यभूमि में माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।@AmitShah pic.twitter.com/TF30qRIErP
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 4, 2025
महतारी वंदन योजना की शुरुआत एक मार्च 2024 को की गई थी। इसका उद्देश्य है कि राज्य की 21 वर्ष से अधिक आयु की विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए, ताकि वे अपनी घरेलू जरूरतों को पूरा कर सकें और आत्मनिर्भर बनें।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अमित शाह का स्वागत किया और कहा कि माता कौशल्या की धरती छत्तीसगढ़ में यह योजना महिलाओं की आजीविका को सशक्त करेगी। जैसे ही 20वीं किस्त जारी हो जाएगी, योजना का कुल वित्तीय आंकड़ा बढ़कर 12,983 करोड़ 13 लाख रुपये से अधिक हो जाएगा।
इस अवसर पर अमित शाह कार्यक्रम के दौरान लाभार्थी महिलाओं को स्वरोजगार, महिला विकास और सामाजिक न्याय जैसे विषयों पर भी संबोधित करेंगे। इस किस्त के विमोचन से यह उम्मीद जताई जा रही है कि राज्य की लाखों महिलाएं सीधे लाभ प्राप्त करेंगी और उनका जीवन स्तर बेहतर होगा।




