रायपुर। रायपुर नगर (दक्षिण) उप चुनाव (Raipur Nagar South by-election) में कुल 30 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। इन सभी को चुनाव चिन्ह आबंटित (Election symbol allotted) कर दिया गया है। ज्यादा प्रत्याशी होने के चलते इस चुनाव में मतदान केंद्रों में 2 बैलेट यूनिट लगाए जायेंगे।
राजधानी रायपुर के दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव में नाम वापसी के आखिरी दिन वैध नामांकन वाले चार और प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं। इनमें महेन्द्र कुमार बाघ, रवि भोई व जुगराज जगत, हैदर भाठी शामिल हैं। इससे पहले 46 उम्मीदवारों के 57 नामांकन पर्चों की जांच में 12 प्रत्याशियों के पर्चे अस्वीकृत घोषित किए गए थे। इनमें मुख्य राजनीतिक दलों के एक भी प्रत्याशी नहीं है। ये सभी निर्दलीय और अन्य पंजीकृत दलों के प्रत्याशी हैं। वहीं 14 में से 7 मुस्लिम प्रत्याशियों के भी पर्चे अस्वीकृत किए गए और इनमे से 7 शेष रह गए हैं।
बता दें कि आरओ ने वैध नामांकन वाले 34 प्रत्याशियों के नाम जारी किए थे। इनमें से ही 4 ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है। इस प्रकार आरओ ने सभी 30 प्रत्याशियों के नाम व चुनाव चिन्ह भी आबंटित कर दिया है। यानि इसी क्रम में इनके नाम व चिन्ह, मतदान के लिए ईवीएम के बैलेट यूनिट में दर्ज किए जाएंगे। नामों का क्रम राष्ट्रीय, रजिस्ट्रीकृत दलों और अन्य (निर्दलीय) के क्रम में देवनागरी लिपि क्रम में रखा गया है। जानिए, रायपुर दक्षिण विधान सभा उप चुनाव अब कौन से प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं और उन्हें क्या चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है।
यह भी पढ़ें : दामाखेड़ा पर अब ‘सियासी’ पारा चढ़ा ! धर्मगुरु से मिलकर ‘दीपक बैज’ का भाजपा पर निशाना