रायपुर/ जनजातीय समाज का गौवरशाली अतीत एकदिवसीय कार्यशाला नवीन शासकीय महाविद्यालय माना(Past one day workshop considered as new government college) में रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यशाला में प्रमुख वक्ता के रूप में सहायक प्राध्यापकअनुज शुक्ला, मैकेनिकल इंजीनियर एनआईट कॉलेज, साधना लकड़ा सहायक प्राध्यापक रसायन विभाग नवीन कॉलेज नवा रायपुर ने छात्र-छात्राओं को व्याख्यान देकर जनजातीय समाज के योगदान के बारे में अवगत कराए गए। कॉलेज के स्थानीय छात्रों द्वारा छत्तीसगढ़ी संस्कृति पर नृत्य (Dance on Chhattisgarhi culture by local college students)कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई गई। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य डाक्टर कीर्ति तिवारी, अनुपम शर्मा ने संबोधन किया।
आभार प्रदर्शन डाक्टर सीके चंद्राकर ने किया। मंच संचालन पूनम संजू साहू ने की। इस कार्यक्रम के अवसर पर भाजपा नेता चौलेश्वर चंद्राकर, असिस्टेंट प्रोफेसर सपना कॉर सहित इस कार्यक्रम के सह संयोजक सीमा कुजूर, नरगिश एनेश्वरी, रोबिन सागर सहित अन्य कॉलेज स्टॉप शामिल रहे।
यह भी पढ़े: दक्षिण विस उपचुनाव : पहचान पत्र के अलावा ये 12 दस्तावेज दिखाकर भी कर सकते हैं मतदान