रायपुरा । एसीबी (ACB)ने दो अलग-अलग कार्रवाई में आरआई, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार(RI, head constable and constable arrested red handed while taking bribe) किया है। सक्ती जिला और सारंगढ़ जिला में ये कार्रवाई की गयी है। जिला सक्ती में राजस्व निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार प्रार्थी भरतलाल निवासी ग्राम भातमाहूल तहसील हसौद जिला-सक्ती द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में शिकायत की गई थी कि उसके और उसके माता पिता के नाम की भूमि ग्राम भाताहूल में स्थित है जिसके सीमांकन कार्य के लिये न्यायालय तहसीलदार हसौद जिला-सक्ती द्वारा राजस्व निरीक्षक कुटराबोड बद्रीनारायण को आदेश किया गया था जिससे संपर्क करने पर आरोपी राजस्व निरीक्षक द्वारा 1 लाख रूपये रिश्वत की मांग की गई थी।
सीमांकन करने के बजाय आरोपी द्वारा बार-बार रिश्वत की मांग की जा रही थी। शिकायत का सत्यापन पश्चात् शुक्रवार को एसीबी बिलासपुर द्वारा ट्रेप आयोजित कर रिश्वत की पहली किश्त 30 हजार रूपये लेते हुये राजस्व निरीक्षक बद्रीनारायण को पकड़ा गया।
प्रार्थी महेन्द्र साहू निवासी ग्राम गिरसा थाना सरसींवा जिला-सारंगढ ने एन्टी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में शिकायत की थी ।कि उसके और उसके पिता के मध्य कुछ विवाद हुआ था जिसकी शिकायत उसके पिता ने थाना-सरसींवा जिला-सारंगढ़ में की थी। शिकायत के निपटारे के लिये हवलदार सुमत डहरिया एवं आरक्षक कमल किशोर ने 18,000 रुपये की मांग की गई थी। जिसमें से 1500 रू पेटीएम एवं 5000 रूपये नगद तत्काल उससे ले लिया गया था और बचे हुये रकम की मांग बार-बार उससे की जा रही थी। शिकायत के सत्यापन पश्चात् एसीबी बिलासपुर द्वारा ट्रेप आयोजित कर बची हुई रकम 10 हजार रूपये लेते हुए सुमत डहरिया एवं कमल किशोर को पकड़ा गया। आरोपियो को अभिरक्षा में लेकर उनके विरूद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़े: अचानकमार टाइगर रिजर्व में जंगल के अंदर बाघों की सुरक्षा पर सवाल ?