रायपुर। यहां शूटिंग करने का वादा अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने किया था। इसलिए आज उन्होंने अपने ९ किरदारों पर आधारित वेब सीरीज फलानी का मुहूर्त किया। इसकी शूटिंग रायपुर में अब शुरू कर दिया गया। इसकी शूटिंग कई लोकेशन पर होगी। ये कब तक चलेगी, अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
इस मौके पर छत्तीसगढ़ सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी मौजूद थे, पूजा के बाद क्लैप देकर फिल्म की शूटिंग शुरू की गई।
मीडिया से चर्चा के दौरान स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने ट्रोलिंग के मसले पर खुश होते हुए कहा- इतनी मेहनत मेरी पीछे कोई करे… कौन करता है इतनी मेहनत बताइए आशिक ही करते हैं, मैं ताे इस प्रेम के लिए शुक्रिया करती हूं। हाल ही में स्वरा भारतीय सेना, पठान मूवी से जुड़े चर्चित विवादों पर बयान देकर ट्रोल हो चुकी हैं। स्वरा ने आगे कहा कि जिन लोगों को फालतू की बात करती है वो करेंगे ही। ये सब सोचकर समय जाया नहीं करती। स्क्रिप्ट में लिखी बात को शिद्दत से अदा करूं यही मेरा धर्म है। स्क्रिप्ट को ध्यान से पढ़कर ध्यान से हम काम करते हैं। मैने जो फिल्में की है सामाजिक मैसेज के साथ की हैं।
फिल्म है कॉमन वुमंस की कहानी
स्वरा (Swara Bhaskar) ने रायपुर में शूट मुहूर्त के बाद अपनी फिल्म के बारे में भी बात-चीत की। उन्होंने कहा कि मिसेस फलानी औरतों की सामान्य परेशानियों उनके सपनों की कहानी है। रायपुर और आस-पास के हिस्सों में इसे शूट किया जाएगा। स्वरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सब कुछ है शहर है, गांव है, नदी, पहाड़, झरने और हमारी कहानी भी कुछ ऐसी है जो छत्तीसगढ़ पर फिट बैठती है इसलिए हम यहां शूट कर रहे हैं।