अजब-गजब : असगर के साथ रहती है मेरी पत्नी, मुझे वापस दिला दो…, 

जनता-जनार्दन की समस्याओं के निदान और उनसे सीधे मुलाकात के लिए साय सरकार पूरे प्रदेश में सुशासन तिहार का आयोजन कर रही है।

  • Written By:
  • Updated On - April 15, 2025 / 08:40 PM IST

बलरामपुर। जनता-जनार्दन की समस्याओं के निदान और उनसे सीधे मुलाकात के लिए साय सरकार पूरे प्रदेश में सुशासन तिहार(good governance tihar) का आयोजन कर रही है। इस आयोजन के जरिए गांवों और शहरी क्षेत्र में स्थानीय समस्याएं, शिकायत एवं मांगों को लेकर समाधान पेटी रखकर लोगों से आवेदन लिया जा रहे हैं, लेकिन कई ऐसे लोग हैं, जो सरकार से कुछ अजीबो-गरीब मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके आवेदन की तस्वीरें जमकर वायरल भी हो रही है। सुशासन तिहार के दौरान बलरामपुर से ऐसे ही अजीबो-गरीब डिमांड का एक पत्र सामने आया है, जिसमें शख्स ने अपनी पत्नी वापस (get your wife back)दिलाने की मांग की है। पति का कहना है कि चूमरा गांव की सरपंच असगर शाह नाम के व्यक्ति के साथ रहती है, जो कि पूर्व में मेरी पत्नी थी। लेकिन अभी वह असगर के साथ रहती है। अत: शासन से निवेदन है कि मेरी पत्नी को वापस दिलाए।

ज्ञात हो कि ये पहला मामला नहीं है जब सुशासन तिहार के दौरान लोगों ने ऐसी डिमांड रखी है। इससे पहले किसी ने शादी नहीं होने पर प्रशासन ने पत्नी खोजकर शादी करवाने तो किसी ने ससुराल जाने के लिए बाइक की डिमांड कर चुके हैं। वहीं, कल धमतरी जिले के मेघा से एक शख्स ने विधायक अजय चंद्राकर को मंत्री बनाने की मांग की थी।

बता दें कि प्रदेश में सुशासन तिहार मनाया जा रहा है। प्रदेश में आवेदन लेने के प्रथम चरण में 12 लाख 80 हजार से अधिक आवेदन मिले हैं। इसमें ऑनलाइन 2 लाख 13 हजार 691 और शिविरों में 9 लाख 13 हजार 788 आवेदन मिले हैं, जबकि शिकायत पेटी में 1 लाख 4 हजार 755 से अधिक आवेदन मिले हैं।

 

Vb

यह भी पढ़ें :बस्तर में पत्थलगढ़ी के मुद्दे पर वनांचलवासियों और सरकार में ठनी, सीएम जल्द करेंगे बातचीत