युवा कैट के बिजनेस ग्रोथ सेमीनार में ‘अमित चिमनानी’ का व्यापारियों को गुरु मंत्र ! कही ये खास बातें
By : hashtagu, Last Updated : September 10, 2024 | 2:03 pm
- चिमनानी ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया को उबाऊ ना मानें। इससे नकारात्मक असर हो सकता है। व्यापारी इस प्रक्रिया में खुद को शामिल करें। जैसे ही आप खुद को ऑडिट प्रकिया में जोड़ेंगे वैसे ही व्यापार पर होने वाले खर्चों को एनालाइज करने का अच्छा मौका मिलेगा। कुल मुनाफा और शुद्ध मुनाफा का विश्लेषण कर सकेंगे।
ठोकर उसी को लगती जो चलता है। सोते हुए व्यक्ति कभी ठोकर नही खाते। व्यापारियों से ही देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है। टैक्स कलेक्शन बढ़ता है। ज्यादा लोगों को नौकरी मिलती है। कार्यशाला में युवा कैट के अध्यक्ष अवनीत सिंह, कोषाध्यक्ष विजय पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक विधानी, विक्रांत राठौर के साथ अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : 4 राज्यों से छत्तीसगढ़ का संपर्क कटा ! बस्तर में बाढ़ के हालात…मैदानी इलाके भी डूबे
यह भी पढ़ें : डिप्टी CM अरुण साव अमेरिका रवाना ! जानिए इसकी खास वजह