छत्तीसगढ़ दौरे पर अमित शाह, बस्तर दशहरा में होंगे शामिल, आदिवासी परंपराओं को जानेंगे
By : dineshakula, Last Updated : October 1, 2025 | 1:07 pm
बस्तर, छत्तीसगढ़: देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 4 अक्टूबर को एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। इस दौरान वे बस्तर क्षेत्र में आयोजित ऐतिहासिक बस्तर दशहरा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और आदिवासी संस्कृति, परंपराओं और पूजा पद्धतियों को नजदीक से जानने का प्रयास करेंगे।
बस्तर दशहरा के अंतर्गत आयोजित मुरिया दरबार में भी अमित शाह शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में बस्तर के परंपरागत पदाधिकारी जैसे मांझी, गायता और पेरमा पुजारी मौजूद रहेंगे। शाह इनके साथ बैठकर भोजन भी करेंगे, जो सांस्कृतिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण संकेत माना जा रहा है।
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने जानकारी दी कि बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष और सांसद सहित विभिन्न स्थानीय प्रतिनिधियों ने गृह मंत्री को औपचारिक निमंत्रण दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।
बस्तर प्रवास के दौरान अमित शाह जगदलपुर में आयोजित स्वदेशी मेला में भी शिरकत करेंगे। इस मेले में देश के अलग-अलग हिस्सों से आए स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाती है।
इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लेंगे। संभावना है कि वे नक्सल विरोधी अभियान को लेकर सुरक्षाबल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक करेंगे। इस बैठक में 31 मार्च 2026 तक नक्सल समस्या के समाधान के लिए बनाई गई रणनीति पर चर्चा हो सकती है।
अमित शाह का यह दौरा केवल राजनीतिक या प्रशासनिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक रूप से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि यह पहली बार है जब देश के गृह मंत्री बस्तर के पारंपरिक कार्यक्रमों में इतने नजदीक से जुड़ेंगे।




