रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का आज 23 जून को प्रस्तावित नारायणपुर दौरा रद्द कर दिया गया है। मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। अब अमित शाह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ही रहेंगे और यहां सुरक्षा बलों के वरिष्ठ कमांडरों से मुलाकात करेंगे। बैठक में नक्सल विरोधी अभियानों की रणनीति और वर्तमान स्थिति पर गहन चर्चा होगी।
इससे पहले शाह ने रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में स्पष्ट शब्दों में कहा कि नक्सलियों को अब बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “बारिश में भी सोने नहीं देंगे।” गृह मंत्री ने दोहराया कि 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त कर दिया जाएगा। उन्होंने सभी नक्सलियों से अपील की कि वे हथियार डालकर मुख्यधारा में लौट आएं और छत्तीसगढ़ के विकास में सहभागी बनें।
अमित शाह इस समय छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर हैं। शनिवार को उन्होंने रायपुर में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी और सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री के कैंपस का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह संस्थान नक्सलवाद और आतंकवाद जैसे अपराधों की जांच में वैज्ञानिक आधार मजबूत करेंगे।
शाह ने छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य सरकार और गृह मंत्री विजय शर्मा ने नक्सल विरोधी अभियानों को तेज़ गति दी है। उन्होंने कहा कि नई सरकार ने न केवल ठप पड़े अभियानों को दोबारा शुरू किया, बल्कि सुरक्षा बलों का मनोबल भी बढ़ाया है और उन्हें हरसंभव समर्थन दिया है।
शाह की इन टिप्पणियों से साफ है कि केंद्र सरकार नक्सलवाद के खिलाफ अब निर्णायक युद्ध के मूड में है और सुरक्षा बलों को पूरे राजनीतिक समर्थन के साथ खुली छूट दी जा रही है।