कांग्रेस पार्षद के विजय जुलूस में शोरगुल से नाराज युवक ने मारी गोली, एक घायल

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से देर रात गोली चलने का मामला सामने आया है। यहां के कोटा के चांदनी चौक स्थित ओशियन डिफेंस अकादमी के पास

  • Written By:
  • Updated On - February 19, 2025 / 06:44 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से देर रात गोली चलने का मामला सामने आया है। यहां के कोटा के चांदनी चौक स्थित ओशियन डिफेंस अकादमी के पास आधी रात कांग्रेस पार्षद के विजय जश्न(Congress councilor’s victory celebration) के दौरान फायरिंग की गई। मामले में विजयी जुलूस के बाद कार्यकर्ताओं के शोर मचाने से नाराज (Angry with the workers making noise)अकादमी संचालक ने एयरगन से फायर किया है।

दरअसल, यह पूरा मामला सरस्वती नगर थाना इलाके का है। जहां पर कांग्रेस प्रत्याशी की पार्षद पद पर जीत के बाद विजय जुलूस निकाली गई थी। इसी दौरान एयरगन से फायरिंग की गई। वहीं एयरगन फायर में भूपेश चंद्राकर नामक कांग्रेसी कार्यकर्ता के कमर में छर्रा जाकर लगा है। जिसके बाद आक्रोशित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अकादमी संचालक के घर पर पथराव कर दिया।

घायल युवक का इलाज जारी

मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर आरोपी अकादमी संचालक नन्द किशोर हिरासत में ले लिया है। घटना में घायल युवक का एम्स में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें : बस्तर राजमहल : 135 साल बाद निकलेगी बारात, 100 राजघराने बनेंगे बाराती