रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में भाजपा की सरकार में सीएम और दो डिप्टी सीएम (CM and two deputy CM) पद बनाए जाने के कायस लगाए जा रहे है। आज नव निर्वाचित विधायकों (Newly elected MLAs) की बैठक भाजपा के प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक हो रही है। जहां विधायक दल के नेता के रूप में अंतिम मोहर लगनी है। जहां केंद्रीय पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा ने कहा कि शाम तक छत्तीसगढ़ को नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा। इधर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में नवनिर्वाचित विधायकों का पहुंचने का सिलसिला जारी है। एक-एक कर विधायक कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंच रहे हैं।
प्रदेश कार्यालय के सामने विधायकों के स्वागत के लिए होर्डिंग्स लगाएं हैं। वहीं मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल नेताओं के समर्थकों ने कुशाभाऊ ठाकरे परिसर को बैनर होर्डिंग्स से पाट दिया है। अनुमान है कि ओबीसी वर्ग से अरुण साव व ओपी चौधरी और आदिवासी मुख्यमंत्री के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय और रेणुका सिंह या रामविचार नेताम के नाम पर मुहर लग सकती है।बैठक में भाजपा विधायक दल के नेता का चयन होगा।
इस बैठक के लिए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री द्वय अर्जुन मुंडा व सर्वानंद सोनोवाल तथा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम उपस्थित रहेंगे। माथुर ने नए सीएम को लेकर कहा कि कौई चौंकाने वाला नाम आएगा। माथुर ने कहा कि लोकसभा चुनावों में भी कांग्रेस का सुपड़ा साफ होगा।
यह भी पढ़ें : ‘ईवीएम में गड़बड़ी, कांग्रेस विधायक से इस्तीफा दिलाकर पेश करें नजीर’