एक और बनेगा नालंदा परिसर! प्रतियोगी छात्रों को CM की सौगात
By : hashtagu, Last Updated : December 25, 2023 | 9:35 pm
जाहिर है कि ऐसे में पीएससी, यूपीएससी सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को बड़ा फायदा मिलेगा। इस दौरान सबसे बड़ी बात रही कि नालांदा परिसर को स्थापित करने में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व कलेक्टर और मंत्री आेपी चौधरी भी मौजूद थे। इस मौके पर नालांदा परिसर में और भी सुविधाओं को बढ़ाने का आश्वासन सीएम ने दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजधानी रायपुर में नये नालंदा परिसर के निर्माण के साथ-साथ वर्तमान में संचालित नालंदा परिसर की सुविधाओं में भी बढ़ोतरी की जाएगी। मुख्यमंत्री की इस घोषणा से पीएससी, यूपीएससी सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को बड़ा लाभ होगा। मुख्यमंत्री ने इस दौरान नालंदा परिसर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं से बातचीत भी की।
उल्लेखनीय है कि नालंदा परिसर में वर्तमान में ढाई हजार पाठकों के बैठने की सर्वसुविधा युक्त व्यवस्था है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए यह लायब्रेरी मददगार साबित हो रही है। यह लायब्रेरी 24 घंटे संचालित हो रही है। मुख्यमंत्री ने लायब्रेरी में विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री ओपी चौधरी एवं विधायक आरंग श्री खुशवंत साहेब भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि मंत्री ओपी चौधरी जब रायपुर के कलेक्टर थे तब उनकी पहल पर नालंदा परिसर का निर्माण कराया गया है।
यह भी पढ़ें : ‘अटल मॉनिटरिंग पोर्टल’ से सीधे होगी ‘योजनाओं’ की मॉनिटरिंग! CM विष्णुदेव की एक और बड़ा कदम