अरुण साव बोले, कांग्रेस की ‘भूपेश सरकार’ का 5 साल भ्रष्टाचार का भयावह दौर

By : hashtagu, Last Updated : October 29, 2023 | 8:33 pm

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (BJP State President Arun Sao) ने कहा है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कार्य अपने चरम पर है। 7 नवम्बर के पहले चरण के मतदान की उल्टी गिनती प्रारंभ हो गई है। इसी परिप्रेक्ष्य में अलग-अलग दावे, अलग-अलग वादे परोसे जा रहे हैं और इसी क्रम में झूठे वादों का दौर भी लगातार प्रदेश सरकार और कांग्रेस (Congress) के प्रादेशिक से लेकर केंद्रीय नेतृत्व की ओर से चलाया जा रहा है।

साव ने रविवार की शाम को भाजपा सोशल मीडिया टीम द्वारा तैयार वीडियो का प्रदर्शन करते हुए कहा कि पिछले पाँच सालों की कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल को चंद मिनटों के वीडियो में समेटने का प्रयास हमारी सोशल मीडिया की टीम ने किया है। वह अब प्रदेश के सामने है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव ने भाजपा कार्यालय में आहूत पत्रकार वार्ता में कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार का पाँच साल का यह कार्यकाल वादाखिलाफी, भ्रष्टाचार का भयावह दौर है जिसे लेकर प्रदेश की जनता में तीव्र आक्रोश है जो सोशल मीडिया की टीम द्वारा तैयार इस वीडियो में प्रदेश को दिखाई देगा। इस मौके पर प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल और सोशल मीडिया सेल के प्रदेश सह संयोजक मितुल कोठारीभाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित साहू, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश मंत्री देवदत्त साहू, भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : दीपक बैज का वार! बोले, ‘मोदी-शाह’ की तरह ही ‘JP नड्डा’ भी जुमलाबाज