अरुण साव बोले, भूपेश ने प्रदेश को ‘कर्ज’ में डुबाेया! अब हम निकालेंगे
By : madhukar dubey, Last Updated : December 31, 2023 | 10:54 pm
गौरतलब है कि लोरमी से जिला मुख्यालय हो या वनांचल को ब्लॉक मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़कें, अधिकांश सड़कों की हालत बेहद खराब है। ऐसे में लोरमी से भारी बहुमत के साथ जीतकर आए अरुण साव को डिप्टी सीएम बनने और पीडब्ल्यूडी मंत्रालय मिलने से लोगों को सड़कों की स्थिति सुधरने की आस जगी है। वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव के बयान से अब यहां की सड़कों की हालत सुधरने के पूरे पूरे चांस बन गए हैं।
यह भी पढ़ें : विष्णुदेव टीम की पारी शुरू : डिप्टी CM साव का 1 जनवरी से जनदर्शन